Petrol Diesel Price नई GST के लागू होने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ी बदलाव

 

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों के द्वारा 10 अक्टूबर 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों स्थिर बने हुए हैं यानी इसके दामों में कोई भी कमी या बढ़ोतरी नहीं हो रही है ऐसे में आप भी जाना चाहते हैं कि आज पेट्रोल डीजल के दाम क्या है तो उसके बारे में पूरा विवरण हम आर्टिकल में देंगे

आज के पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate Today)

आपको बता दे कि देश के प्रमुख तीन कंपनी इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के द्वारा प्रत्येक सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं ऐसे मैं आपको बता दे की 10 अक्टूबर 2025 को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के कीमत क्या होगी उसके बारे में पूरा विवरण नीचे की तरफ आपको दे रहे हैं

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली ₹96.72 ₹89.62
मुंबई ₹106.31 ₹94.27
कोलकाता ₹106.03 ₹92.76
चेन्नई ₹102.63 ₹94.24
पटना ₹107.24 ₹94.04
जयपुर ₹108.07 ₹93.84
लखनऊ ₹96.57 ₹89.76
भोपाल ₹108.42 ₹93.64

 

नोट: पेट्रोल-डीजल के दाम राज्यवार टैक्स (VAT) और स्थानीय परिवहन शुल्क के हिसाब से बदलते हैं।

Petrol Diesel Price क्यों बदलते हैं?

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के कीमतों के ऊपर निर्भर करता है इसके अलावा डॉलर और रुपया एक्सचेंज में जो निर्धारित होती है उसके कारण भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं या करते हैं ऐसे में हम आपको बता दें कि यदि इंटरनेशनल लेवल पर कच्चा तेल महंगा होता है तो देश में दाम बढ़ेंगे इसके विपरीत यदि दाम कम होते हैं तो आपके देश में भी पेट्रोल डीजल के दामों में इसका विशेष प्रभाव दिखाई पड़ेगा ‌इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत लगभग $83 प्रति बैरल चल रही है, जो पिछले महीने की तुलना में लगभग स्थिर है।

फ्यूल प्राइस रोज क्यों बदलता है?

आपको बता दे कि पेट्रोल डीजल के प्राइस से रोज क्यों बदलते हैं इसके पीछे तेल कंपनियों के द्वारा जारी किया गया डायनेमिक प्राइस सिस्टम है यानी प्रत्येक सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी होते हैं इसके जारी होने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में किस प्रकार का बदलाव है उसके अनुसार होता है

Petrol Diesel Price Check Online कैसे करें?

अगर आप अपने शहर का ताजा पेट्रोल-डीजल रेट जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए तरीकों से चेक कर सकते हैं
Indian Oil (IOCL)SMS करें: RSP <Space> Dealer Code को 9224992249 पर भेजें।
या वेबसाइट https://iocl.com पर जाएं।

Bharat Petroleum (BPCL)SMS करें: RSP <Space> Dealer Code को 9223112222 पर भेजें।‌वेबसाइट: https://bharatpetroleum.in

Hindustan Petroleum (HPCL)SMS करें: HPPRICE <Space> Dealer Code को 9222201122 पर भेजें।वेबसाइट: https://hindustanpetroleum.com

 

सरकार की तरफ से राहत की उम्मीद

सरकार ने कहा है कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं आता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के ऊपर जो टैक्स होता है उसकी कमी की जाएगी ताकि इसके दाम और भी ज्यादा काम हो और इसका विशेष लाभ त्यौहार के समय आम जनता को मिले क्योंकि अगर पेट्रोल डीजल के दाम कम होते हैं तो कई प्रकार की चीजों के दाम ऑटोमेटिक काम हो जाएंगे

Leave a Comment